आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालेंगे व्यापारी

 

मेरठ। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगा। तिरंगा यात्रा मेरठ के प्रमुख बाजारों में स्कूटर मोटर साइकिलों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर निकाली जाएगी। इसका निर्णय व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक में लिया गया।

शारदा रोड स्थित उद्योग मंच के महामंत्री अतुल्य गुप्ता के निवास पर सम्पन्न हुई बैठक में आगामी 28 अगस्त को चैंबर ऑफ कॉमर्स में प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक करने का भी निर्णय लिया गया। इसमें प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रांतीय अधिवेशन 12 दिसंबर 2022 को मेरठ में ही आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में प्रदेश भर के 5 हजार से अधिक व्यापारी नेता व पदाधिकारी भाग लेंगे। बताया कि व्यापार मंडल की अपनी पत्रिका व्यापार चर्चा मासिक पत्रिका का दीपावली विशेषांक पूरी साज सज्जा के साथ प्रकाशन किया जाएगा। वहीं हर वर्ष की भांति इस साल भी स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त को प्रातः: 11 बजे व्यापार मंडल कार्यालय नई मोहनपुरी पर धूमधाम से मनाया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार त्यागी व संचालन जिला महामंत्री इसरार सिद्दीकी ने किया। डॉ. संजीव अग्रवाल सर्राफ  प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुशील जैन प्रांतीय उपाध्यक्ष, मुकेश गर्ग खरखौदा प्रांतीय मंत्री, गौरव गोयल मलियाना प्रांतीय मंत्री आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts