आकाशीय बिजली गिरने से बेजुबान पक्षियों पर टूटा कहर
दुलभ जाति के सफेद उल्लू समेत सैकडों पक्षियों की मौत
मेरठ। शनिवार देर रात होने वाली बारिश से जहां आम जनमानस को गर्मी से राहत मिली तो वही होने वाली बारिश में आकाशीय बिजली पशु पक्षियों पर कहर बनकर टूट पड़ी।खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक गोवंश व सैकड़ों पक्षियों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने के से दुर्लभ जाति के सफेद उल्लू की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने मृत पक्षियों व गोवंश को गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया।
गांव उलधन में स्थित एक पुराना मकबरा है। जहां पर पक्षियों निवास करते थे। मकबरे पर शनिवार शाम आकाशीय बिजली गिर गई जिससे वहां बैठे सैकडों जंगली कबूतर व दुर्लभ जाति का सफेद उल्लू के अलावा मकबरे के पास भूरे के मकान के बाहर बंधे गोवंश की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मृत गोवंश व पक्षियों को गड्ढा खोदकर दबवा दिया।
ग्रामीणों ने का कहना है कि बिजली गिरने से पूर्व मकबरे में एक काला नाग भी देखा गया था। जिसका कोई पता नहीं चल सका। सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिसको लेकर ग्रामीणों में रोस दिखाई दिया।
No comments:
Post a Comment