25वीं जनपदीय तैराकी व क्रासकंन्ट्री में मेरठ हापुड का जलवा 

8 जिलों के 196 महिला व पुरूष ने प्रतियोगिता में की शिरकत 

 मेरठ । गत 14 से 16 जुलाई तक मेरठ में आयोजित 25 वीं अंतर जनपदीय तैराकी व क्रासकंट्री प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता मेें 8 जनपद के146 पुरूष व 50 महिलाओं ने प्रतियोगिता में शिरकत की। प्रतियोगिता में हापुड व मेरठ के महिला पुरूष छाए रहे। विजेताओं को अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। 



 प्रतियागिता का शुभारंभ क्रॉसकन्ट्री दौड से किया गया, जिसमें पुरूष वर्ग प्रथम स्थान जनपद हापुड़ एवं द्वितीय स्थान जनपद मेरठ ने प्राप्त किया तथा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ में किया गया। जिसमें जनपद हापुड ने 103 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जनपद बुलन्दशहर ने 35 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वाटरपोलो प्रतियोगिता का फ ाईनल मैच जनपद हापुड एवं जनपद गौतमबुद्धनगर के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद हापुड़ ने 4-1 से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता पुरूष में जनपद हापुड, क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता महिला में जनपद मेरठ, तैराकी प्रतियोगिता में जनपद हापुड एवं वाटरपोलो में जनपद हापुड की विजेता टीम ने शील्ड प्राप्त की । मुख्य अतिथि राजीव सभरवाल अपर पुलिस महानिदेशकए मेरठ जोन मेरठ द्वारा विजेता-उपविजेता टीमों खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गये । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जोन के समस्त टीमों को आशीर्वचन दिया ।  प्रतियोगिता के दौरान विशिष्ठ अतिथि प्रवीण कुमार पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ, रोहित कुमार सजवाण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक यातायात, विवेक चन्द्र यादव सहायक पुलिस अधीक्षकक्षेत्राधिकारी लाईन्स एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण आदि उपस्थित रहे । उक्त प्रतियोगिता में निर्णायकगण  चंचल सिंह प्रशिक्षक,  शमशेर सिंह चौहान, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम, संजीव कुमार शारीरिक शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय डोगरा लाईन योगेन्द्र सिंह एनआईएस प्रशिक्षक जनपद हापुड एवं सतेन्द्र कुमार प्रशिक्षक जनपद बुलन्दशहर द्वारा उक्त प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराया । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts