कांवड़ यात्रा में दिखाई देगी योगी बाबा के बुलडोजर की धूम

दोस्त कांवड़ियों के लिये बना रहे बुलडोजर कांवड़ बना रहे मुस्लिम युवक  पेश कर रहे साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल
मेरठ । कोरोना काल के दो साल बाद लंब इंतजार के बाद कांवड यात्रा आरंभ हो गयी है।ं हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कावड़ियों का सैलाब सड़कों पर उमड़ता दिखाई देगा। प्रत्येक कावड़िया अपनी कावड़ को अनोखा बनाने में जुटा हुआ है । ऐसे में मेरठ में भी कावड़ियों की टोली एक अनोखी कांवड़ बनाने में जुटी हुई है । जिसे बुलडोजर का रुप दिया जा रहा है । खास बात यह है कि इस कांवड़ को बनाने में न सिर्फ हिंदू बल्कि मुस्लिम धर्म के युवक भी लगे हुए हैं । जो साम्प्रदायिक एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं।
  सदर बाजार इलाके के रहने वाले गौरव कई सालों से कावड़ बनाकर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आते हैं और पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं । बीते 2 साल से कोरोना वायरस के चलते सरकार के आदेशों के बाद यह पवित्र यात्रा स्थगित कर दी गई थी लेकिन इस बार कावड़ यात्रा को इजाजत दे दी गई है और उत्तर प्रदेश सरकार इस साल कावड़ यात्रा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में जुटी हुई है ।



            गौरव ने बताया कि वह इस बार अपनी कावड़ को बुलडोजर का रूप देने में लगे हुए हैं क्योंकि आज के समय मे  योगी बाबा का बुलडोज़र ट्रेंडिंग में है और बुलडोज़र अपराधियों पर चलकर अपराधियों को खत्म करने में लगा हुआ है और बुलडोजर मौजूदा दौड़ में अच्छाई का प्रतीक बना हुआ है । इसी वजह से गौरव ने अपनी कावड़ को बुलडोजर का रूप दिया है । खास बात यह रही के इस अनोखी कावड़ को बनाने में गौरव के साथ साथ स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग भी लगे हुए हैं । उन्होंने बताया पिछले दस दिनों से योगी बाबा की बुलडोजर कावंड को बनाने में जुटे है। अभी दो से तीन दिन का कार्य अंतिम रूप देने के लिए रहा गया है।
इन लोगों का कहना है कि जिस तरीके से इस्लाम मजहब आपस में एक दूसरे से प्यार करना सिखाता है और एक दूसरे के साथ भाईचारा बना रहे इस बात पर जोर देता है । इसी के चलते हुए यह लोग भी सांप्रदायिक सौहार्द की मानसिकता रखते हैं और न सिर्फ इस साल बल्कि पिछले कई सालों से कांवड़ बनाने में अपने साथी हिंदू दोस्तों का भी साथ देते हैं । इन लोगों का कहना है कि जिस तरीके से दोनों धर्म के लोग मिलकर कावड़ बना रहे हैं उससे सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश होती है और वही संदेश सबको देना चाहते हैं कि आपस में भाईचारा बनाए रखें और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा दें ।
 चर्चा का विषय बनी बुलडोजर कांवड
अनोखी बुलडोज़र कांवड़ अपने आप में चर्चाओं का विषय बनी हुई है और जब ये अनोखी कावड़ सड़क पर निकलेगी तो देखने वालों का मन मोह लेगी । साथ ही जिस तरीके से दोनों धर्म के लोग मिलकर इसका मोड़ को बनाते हुए सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हैं उससे सभी को सीख लेते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना चाहिए । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts