संचारी रोग रोक-थाम जनजागरूकता अभियान 


Meerut -1 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाये जाने वाले संचारी रोग रोक थाम माह के अंतर्गत आज मेडिकल मेरठ में डॉ आभा गुप्ता,  प्रोफेसर मेडिसीन विभाग, डॉ अरविंद कुमार, प्रोफेसर मेडिसीन विभाग, डॉ स्वेता शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसीन विभाग, डॉ एस के के मालिक, एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसीन विभाग ने मेडिसीन ओ पी डी में परामर्श लेने आये मरीजों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया। मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए मरीजों को समझाया गया। 

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि जिला संचारी रोग के नोडल अधिकारी एवम मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ की पहल पर संचारी रोग माह में प्रतिदिन कार्यक्रम के माध्यम से जन मानस को जागरूक एवम प्रशिक्षित करना है। इस तरह का कार्यक्रम प्रतिदिन पूरे जुलाई माह आयोजित होते रहेंगे। इस अवसर पर डॉ धीरेंद्र, डॉ हरिपाल, डॉ विवेक, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts