तबादला हुए चिकित्सकों को दी गई विदाई पार्टी
मवाना। शनिवार की रात मवाना सीएचसी प्रभारी डा. सतीश भास्कर समेत तीन अन्य चिकित्सकों को तबादला हो गया था। जिसमें सोमवार को मवाना सीएचसी में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें तबादला हुए सभी चिकित्सकों को विदाई पार्टी दी गई ओर फूल माला से उनका स्वागत भी किया गया। इस मौके पर प्रभारी डा. सतीश भास्कर ने नये प्रभारी डा. अनील शर्मा को अस्पताल का चार्ज दिया ओर बधाई दी। वहीं इस दौरान अस्पताल पहुंचे एसीएमओ डा. प्रवीण गोमत ने एक्सरे की व्यवस्था को देखा ओर सभी चिकित्सकों को इमानदारी से अपना कार्य करने के लिए कहा। एसीएमओ ने बताया कि अस्पताल में डाक्टर अनिल शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। अस्पताल की सभी व्यवस्था का भी जायजा लिया गया है। समय से सभी चिकित्सकों अपनी डयूटी पर आये ओर आने वाले रोगियों से प्रेम पूर्ण व्यवहार रखे।
No comments:
Post a Comment