अखिलेश यादव ने नूपुर शर्मा पर ट्वीट किया राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
नई दिल्ली। निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने को कहा है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में यादव के खिलाफ अविलंब कानून सम्मत कार्रवाई करने को कहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग करते हुए कहा है कि अखिलेश के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में 3 दिनों के भीतर अवगत कराया जाए।
अखिलेश यादव ने एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा था, "सिर्फ मुख को नहीं, शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।"दरअसल, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के बाद से नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनकी टिप्पणी पर व्यापक विरोध के बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता पद और पार्टी से निलंबित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment