कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरीः सीएमओ
शामली, 6 जुलाई 2022। देश में कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए कोरोना से बचाव को टीकाकरण बेहद जरूरी है। इसी के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट वीकली रिव्यू मीटिंग (डीडब्ल्यूआर) की गई, जिसमें कोरोना टीकाकरण पर विस्तार से चर्चा हुई और टीकाकरण को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने पर बल दिया गया। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजकुमार सागर, डीसीपीएम आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ. शाइस्ता आदि उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल ने जनपद वासियों से अपील की है कि हमें यह बिल्कुल नहीं समझ लेना चाहिए कि कोरोना संक्रमण खत्म हो गया है। जिले में अब भी आठ कोरोना पॉजिटिव है, हालांकि सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं और समय पर उनका उपचार किया जा रहा है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है और कोरोना टीकाकरण भी जरूरी है। इसलिए सभी समय पर अपना टीकाकरण जरूर करवाएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजकुमार सागर ने बताया शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के लिए विभाग प्रयासरत है। जिले में 18 से अधिक आयु वर्ग का 938154 का लक्ष्य दिया गया, जिसके सापेक्ष 971303 यानि 103.53% लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं 18 से अधिक आयु वर्ग में दूसरी डोज में 927428 यानि 98.9% लोगों ने कोरोना की दूसरी खुराक ली है। वहीं 15-18 आयु वर्ग में 95970 का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 104.67% प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण कराया है, इसकी दूसरी डोज 101.51% यानि 97418 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। इसके साथ ही 12-14 वर्ष की आयु वर्ग में 57963 का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष पहली डोज 102.78% यानि 59572 लोगों ने पहली खुराक ली। जबकि 86.22% यानि 49974 लोगों दूसरी डोज लगवा ली है।
उन्होंने बताया कि जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रीकॉशन डोज के लिए 1.31 लाख का लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष 14555 लोगों ने प्रीकॉशन डोज अभी तक ली है।
No comments:
Post a Comment