35 महिला अभ्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण 

मेरठ -केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,द्वारा बेरोजगार युवतियों एवं महिलाओं के 10 दिवसीय पेपर कवर एंड फाइल मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण हुआ, जिसमें 35 महिला अभ्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। 

कार्यक्रम के अतिथि  भोपाल सिंह द्वारा ADO ISB NRLM से क्रियान्वित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा  आशीष कुमार सिंह, विद्या प्रकाश व असफाक अहमद ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। निदेशक शिव सिंह भारती ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को अपने आसपास विपणन संबंधी अफसरों को पहचान कर अपने हुनर को लाभ में परिवर्तन करने संबंधी बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया । 

उन्होंने बताया की संस्थान द्वारा ग्रामीण अंचल में बस रहे जनपद मेरठ के युवकों को केनरा बैंक द्वारा संचालित आरसेटी द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है यहां से प्रशिक्षण लेने के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को उनके स्वरोजगार को स्थापित करने हेतु बैंक द्वारा लोन संबंधी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाती है जिससे कि प्रशिक्षणार्थी जल्द से जल्द अपना स्वरोजगार स्थापित कर स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बन सकें I प्रशिक्षण समन्वयक श्री रमेश जोशी व श्रीमती माधुरी शर्मा द्वारा उक्त कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना शुभकामना दी साथ ही अवगत कराया कि संस्थान द्वारा अगले सप्ताह में सॉफ्ट टॉयज, ज्वेलरी मेकिंग व ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट व मोटर बाडिंग का प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा है इच्छुक प्रार्थी कार्यक्रम मैं प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपना फॉर्म आवेदित कर सकते हैं। कार्यक्रम में श्री पूनम कश्यप समूह सखी,  आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts