अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा शुरू

पहले दिन बने 347 अंत्योदय लाभार्थियों के आय़ुष्मान कार्ड 


20 जुलाई तक चलेगा अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा

जनपद में 61834 अंत्योदय लाभार्थियों को योजना से जोड़ना का लक्ष्य


मुजफ्फरनगर, 6 जुलाई 2022। जिले में अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा के पहले दिन 347 अंत्योदय लाभार्थियों के आय़ुष्मान कार्ड बनाए गए। पांच जुलाई से शुरू हुआ यह पखवाड़ा 20 जुलाई तक चलेगा। पखवाड़ा के तहत अंत्योदय योजना के लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया पांच जुलाई से 20 जुलाई तक अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। अंत्योदय लाभार्थी इसका लाभ उठाएं और अपने आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. शरण सिंह ने बताया जिले में 19449 अंत्योदय के कुल लाभार्थी है। आयुष्मान पखवाड़े के तहत 61834 अंत्योदय लाभार्थियों को योजना से जोड़ना का लक्ष्य है, जिसके तहत 19413 परिवारों में 61834 अंत्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। उन्होंने बताया-अभी तक आयुष्मान योजना से जुड़े 11298 लाभार्थी निशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें से 9958 लाभार्थियों ने निजी चिकित्सालयों में उपचार लिया है। जबकि 1340 लाभार्थियों का राजकीय चिकित्सालयों में योजना के तहत उपचार किया गया। उन्होंने बताया योजना से जनपद में 19 निजी तथा 11 सरकारी हॉस्पिटल सूचीबद्ध हैं। पहले दिन तिसंग (ब्लॉक जानसठ), मंसूरपुर (ब्लॉक खतौली), सरई (ब्लॉक बुढ़ाना), बरवाला (ब्लॉक बघरा), रोनी घनिपुर (ब्लॉक चरथावल), जड़ौदा (सदर ब्लॉक), कसेरवा (ब्लॉक शाहपुर), कम्हेड़ा (ब्लॉक मोरना), तुगलपुर (ब्लॉक पुरकाजी) में कैंप लगाए गए, जहां कुल 347 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

डॉ. शरण सिंह ने बताया - आय़ुमान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य है। अंत्योदय कार्ड धारक नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर,  ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,  जिला चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र द्वारा अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया - योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें योजना से आबद्ध चिकित्सालय में निशुल्क उपचार मिलने में किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया योजना से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts