प्रदेश में किसानों का हो रहा उत्पीड़न


सरधना (मेरठ) भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष अशफाक प्रधान जैनपुर के आवास पर हुई। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए व किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की । भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह दौरालिया व भाकियू नेता राजकुमार करनावल ने कहा कि सरकार अपने मुख्य एजेंडे से भटक गई है उन्होंने चुनाव के घोषणा पत्र में किसानों के विकास व नौजवानों के विकास की बात की थी लेकिन वह पूरी नहीं हो रही है । उन्होंने कहा कि किसानों के साथ धोखा हो रहा है। किसानों के नलकूपों के लिए बिजली मुफ्त की बात की गई थी लेकिन उसका उल्टा हुआ बिजली तो मुफ्त मिली नहीं लेकिन नलकूपों पर रीडिंग मीटर और लगाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया व फर्टीलाइजर दवाई में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । गन्ने की फसल मैं बहुत ज्यादा रोग लग रहे हैं । जिससे गन्ने की फसल नष्ट होने के कगार पर है गन्ना विभाग इसकी रोकथाम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि नौजवानों को रोजगार देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ गन्ने का पेमेंट भी बहुत सी गन्ना शुगर मिल पर बकाया  है ।  किसान परेशान है उसकी सुनने वाला कोई नहीं है । उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत को मजबूत करें। यही किसानों की आवाज उठाता है। इस मौके पर शेरु खिवाई, नरेंद्र सिंह पाथोली, मुजम्मिल, गफ्फार कामिल हरेंद्र मुंशी राजकुमार हरेंद्र नवल सिंह कमल सिंह पुष्पेंद्र आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts