आगामी त्यौहारों व मुहर्रम को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 


सरधना (मेरठ) आगामी त्योहरों व मुहर्रम को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को लेकर रविवार को क्राइम इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह की अगुवाई में नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च मैं शामिल जवानों ने नगर के मुख्य मार्गो बाजारों व मोहल्लो में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सभी त्योहारों व मुहर्रम को शांति से मनाने के लिए एवं कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के दौरान बताया गया कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करके ही त्यौहार मनाएं। उन्होंने बताया कि प्रशासन के निर्देश अनुसार इस बार कोरोना को लेकर ताजिया का जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

सरधना पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इंस्पेक्टर क्राइम शिव प्रकाश सिंह  ने कहा कि पुलिस किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है किसी को भी क्षेत्र की फिजा बिगाड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा। किसी भी तरह की शांति भंग करने वाले को पुलिस किसी भी सूरत में नहीं छोडेगी । फ्लैग मार्च नगर के तहसील रोड बिनोली रोड रामलीला रोड राम तलैया मंदिर अशोक स्तंभ कबाड़ी बाजार बेलदारान गंज बाजार आदि से होते हुए गुजरा। भारी पुलिस फोर्स को देखकर एक बार लोगों में दहशत का माहौल पैदा हुआ और विभिन्न प्रकार की चर्चाओं ने जन्म लिया लेकिन जब लोगों को पता कि या फ्लैग मार्च लोगों की सुरक्षा के लिए किया गया है आगमी त्योहारों व मोहर्रम को शांति पूर्ण तरीके  से संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया है तब लोगों ने राहत की सांस ली।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts