ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए  एक किशोरी की ले ली जान

सरधना (मेरठ) तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से साइकिल सवार किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे राहगीर उठाकर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।नगर के मोहल्ला छावनी निवासी स्वर्गीय नूर मोहम्मद अब्बासी की 16 वर्षीय पुत्री सोनम  बाग में अपने परिजनों का साइकिल से खाना लेकर जा रही थी। जैसे ही सोनम सरधना में तहसील रोड पर गोमती नगर गेट के पास पहुंची तो उसी समय तेजी गति से आ रहे ट्रक संख्या एचआर 67 बी 6565 के चालक ने सोनम को जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगने से सोनम गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे राहगीरों ने उठाकर निकट के ही सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मौके से भागने का प्रयास कर रहे ट्रक चालक को भी लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया है ।  जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी की मौत से उसके परिजनों में मातम का माहौल है । बताया गया कि 10 वर्ष पूर्व सोनम के पिता का भी देहांत हो गया था। सोनम चार बहनों में दूसरे नंबर की थी। सोनम की मां बाग में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करती है। सोनम की मौत से उसे गहरा सदमा लगा है जो तभी से बदहवाशी की हालत में है। नगर के कुछ गणमान्य लोग ट्रक मालिक व मृतक किशोरी के परिजनों में समझौत का प्रयास कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts