कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में आक्रोश
सरधना (मेरठ) राष्ट्रीय व्यापार मंडल के विधानसभा पदाधिकारियों एवं नगर कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विधानसभा अध्यक्ष मंगू प्रधान एवं नगर अध्यक्ष संजीव त्यागी के नेतृत्व में चिराग रेडीमेड सेंटर पर पहुंचे। जहां उन्होंने व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया।
बतादें कि कई दिन पूर्व चिराग रेडीमेड सेंटर के मालिक अनिल जैन से व्हाट्सएप काल व मैसेज के द्वारा दस लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इसे लेकर सोमवार को राष्ट्रीय व्यापार मंडल के दर्जनों प्रतिनिधि अनिल जैन के पास पहुंचे और उन्हें भरोसा दिलाया कि समस्त व्यापारी समूह उनके साथ खड़ा है तथा किसी भी प्रकार की दबंगई और जुल्म के सामने झुकने की आवश्यकता नहीं है । मंगू प्रधान ने कहा कि एक आवाज पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के हजारों व्यापारी सड़क पर होंगे । व्यापारी अपने संगठन के चलते किसी की नाजायज मांग को नहीं मानेगा ।
मंडल के संरक्षक दीपक शर्मा ने प्रशासन से तुरंत घटना का खुलासा करने की मांग की तथा जानकारी दी कि प्रशासन के द्वारा वृत्त एवं सराहनीय तरीके से इस घटना पर काम किया जा रहा है । एक-दो दिन में घटना का पूर्ण खुलासा होगा वही नगर अध्यक्ष संजीव त्यागी ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि किसी की गलत मांग के सामने झुकने के बजाय अपने संगठन के जरिए अराजक तत्वों को जवाब दिया जाए ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मंगू प्रधान नगर अध्यक्ष संजीव त्यागी संरक्षक दीपक शर्मा व्यापारी नेता समीर काजी विधानसभा उपाध्यक्ष कन्हैयालाल त्यागी जिला उपाध्यक्ष सरदार सुखवीर सिंह पनेसर विधानसभा उपाध्यक्ष ओंकार पुंडीर नगर उपाध्यक्ष सभासद सुभाष वेद प्रकाश संजीव कुमार अजय विश्वकर्मा आदि दर्जनों व्यापारी नेता शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment