मोहम्मद के नाम पर कटिया की कीमत 51 लाख
-इसे खरीदने वाले ने कीमत लगाई दस लाख
ईद उल अजहा पर कुर्बानी के लिए पशुओं की हुई जमकर खरीद
सरधना (मेरठ) सरधना के निकट मढियाई में सोमवार को लगने वाली साप्ताहिक पशु पैंठ में ईद उल अजहा के लिए कुर्बानी के पशुओं की जमकर खरीद फरोख्त की गई। बड़ी संख्या में भैंस,कटिये और कटरे पैठ में बिकने के लिए आए। दूर-दूर से अनेक नगरों व कस्बों से आए लोगों ने पैठ में कुर्बानी के पशु खरीदे। आम तोर पर 25 हजार से शुरू होकर 60 हजार तक के पशुओं की खरीद हुई कुछ पशु 50 हजार से लेकर एक लाख 20 हजार में भी बिके लेकिन एक कटिया सबसे अलग रही जिसकी कीमत 51 लाख मांगी गयी जिसे खरीदने के लिए 11 लाख तक एक खरीदार ने लगाए लेकिन कटिया के मालिक ने उसे नहीं बेचा। इस कटिया की खूबी यह बताई गयी कि इसके ऊपर मोहम्मद का नाम बना दिखाई दे रहा है। मोहम्मद के नाम को लेकर ही इसकी इतनी कीमत मांगी गयी है। यह कटिया ईद गाह नई बस्ती निवासी यूसुफ की बतायी गयी है। बतादें कि सरधना के मढियाई की पशु पैठ की गिनती उत्तर प्रदेश की बड़ी पैठों में की जाती है। यहां व्यापारी पूरे प्रदेश से ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रदेशों हरियाणा पंजाब आदि से पशुओं की खरीद फरोख्त के लिए आते हैं।
No comments:
Post a Comment