सहारनपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

- पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की कोठियों पर चला बुलडोजर
सहारनपुर।
खनन कारोबारी पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की शहर में न्यू भगत सिंह कॉलोनी स्थित तीन कोठियों के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री हाजी इकबाल की शहर के न्यू भगत सिंह कॉलोनी में तीन कोठियां हैं। प्राधिकरण ने सबसे पहले हाजी इकबाल की एक कोठी बिना सेट बैक छोड़े बनाए जाने के कारण उस पर बुलडोजर की कार्रवाई की। दूसरी कोठी उनके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली के नाम है इसका भी नगर निगम या प्राधिकरण में नक्शा पास नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक इस कोठी को पूरी तरह जमींदोज किया जाएगा।
कोठी धस्वस्तिकर्ण की कार्रवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र एसडीएम सदर किंशूक श्रीवास्तव सहारनपुर विकास प्राधिकरण के जेई एसपी प्रीति यादव अमित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts