जनसुनवाई में 300 शिकायतों का 95 प्रतिशत निस्तारण

 मेरठ। प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में मंगलवार) को डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन में आईण्पीण्सिंह निदेशक(वाणिज्य) ने 'संभव' जन-सुनवाई कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। प्रात: 10 बजे से 12 बजे एवं शाम 6  बजे तक मेरठ, सहारनपुर एवं हापुड़ से शिकायतें प्राप्त हुयी। प्राप्त शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को नियमानुसार निस्तारण हेतु अग्रसारित किया।
 सोमवार को  भी 'संभव' जन-सुनवाई कार्यक्रम में खण्ड स्तर पर अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक एवं मण्डल स्तर पर अधीक्षण अभियन्ताओं द्वारा 3 बजे से 5 बजे तक जन-सुनवाई की गयी थी जिसमें खण्ड एवं मण्डलीय स्तर पर कुल 313 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से 300(लगभग 95 प्रतिशत्) शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
जनसुनवाई के दौरान  आईपी सिंह निदेशक(वाणिज्य),  संजीव कुमार वर्मा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल मेरठ,  ए.के सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, मेरठ, मदनपाल सिंह अधिशासी अभियन्ता(मुख्यालय), सोनू रस्तोगी अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय, मेरठ एवं  एच0के0 सिंह, सहायक जनसंपर्क अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts