जनपद में 29 जुलाई को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम

13.52 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा

दवा से छूटे बच्चों को एक से तीन अगस्त के बीच खिलाई जाएगी दवा


मुजफ्फरनगर, 19 जुलाई 2022। जनपद में कांवड़ यात्रा के चलते राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम अब 29 जुलाई को होगा। इस दौरान एक से 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए जा चुके है कि माइक्रोप्लान तैयार किया जायें, जिसमें वह कार्य क्षेत्र के समस्त लक्षित आयु वर्ग की सूची संलग्न करें, जिन्हें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के दौरान डीवार्मिंग की दवा खिलाई जानी है। उन्होंने कहा -दवा खिलाने से पहले बीएसए/डीआईओएस द्वारा बच्चों तथा उनके माता/पिता को सूचित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति को दवा खिलाने की गतिविधि में शामिल नही किया जायेगा। दवा खिलाने के दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। सीएमओ ने बताया आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने कार्यक्षेत्र में घर-घर जाकर एक से19 वर्ष के लक्षित बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलायेंगी। स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से एक से 19 वर्ष तक के बच्चे और किशोर/ किशोरियां को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाई जाएगी। अभियान के तहत 13.52 लाख बच्चों को गोली खिलाये जाने का लक्ष्य है। इसके अलावा किसी भी कारणवश दवा खाने से छूटे बच्चों को एक से तीन अगस्त के बीच दवा खिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया- शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम को निर्देशित किया जा चुका है कि आगामी कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के बारे में बच्चों, माता-पिता या अभिवावकों को बताएं। अपनी कक्षा में पंजीकृत छह से19 आयु वर्ग के सभी बच्चों/किशोर/किशोरियों को निर्धारित खुराक के अनुसार दवा खिलाएंगी। कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए सभी दिशा निर्देशों और आवश्यक सुरक्षा उपायों का ध्यान रखें। दवा खिलाने के बाद किसी भी चिकित्सकीय सहायता के लिए उनके पास निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) और एएनएम का फ़ोन नंबर जरूर होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts