ल्यूकोप्लेकिया की सफल सर्जरी द्वारा 48 वर्षीय मरीज सुनील वर्मा को दिया नया जीवन
प्रभावी उपचार एवं एडवान्स स्वास्थ्य सेवाऐ देने में विम्स सबसे आगे- डॉ0 सुधीर गिरि,
-विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दाँतो एवं ओरल कैविटी की सभी बिमारियो एवं विभिन्न प्रकार के कैन्सर के सभी एडवान्स उपचार/सर्जरी उपलब्ध- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति
मेरठ/गजरौला। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के तत्वाधान में संचालित 750 बेडेड ’’विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ’’दन्त एवं ओरल चिकित्सा’’ विभाग ने मुख एवं दाँतो के कैन्सर ’’ल्यूकोप्लेकिया’’ की आधुनिकतम सी0ओ0टू0 लेजर तकनीक द्वारा सर्जरी कर अडतालीस वर्षीय मरीज सुनील वर्मा को नया जीवन दिया। दन्त चिकित्सा विभाग की इस उपलब्धि पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेमयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने प्रसन्नता जाहिर कर चिकित्सको की टीम को बधाई देते हुए पश्चिमी यू0पी0 के मरीजो को सस्ते, प्रभावी एवं विश्वस्तरीय उपचार की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
विम्स में दाँतो एवं मुख कैन्सर ’’ल्यूकोप्लेकिया’’ की सफल सर्जरी करने वाले सर्जन डॉ0 प्रतीक माहेश्वरी एवं डॉ0 प्रो0 मोहसिन बिलाल ने बताया कि यदि मुख एवं दाँतो के कैन्सर की जाँच द्वारा इसका पता प्रारम्भिक स्टेज में ही लगा लिया जाय, तो मरीज को एडवान्स तकनीक से सर्जरी कर बिल्कुल ठीक किया जा सकता है। सी0ओ0टू0 लेजर तकनीक इस प्रकार की सर्जरी की एडवान्स तकनीक है जसमें मरीज को बहुत कम रक्तस्त्राव के साथ-2 यह बिल्कुल दर्दरहित (पैन लेस) शल्य चिकित्सा है। उन्होने बताया कि विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का दंत चिकित्सा विभाग दाँतो की सभी बिमारियो के सभी उपचार व सर्जरी के सबसे एडवान्स सेन्टर में से एक है।
इस सफल कैन्सर सर्जरी पर टीम को बधाई देने वालो में कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, मुख्य प्रबन्धक विम्स एम0ए0 चौधरी, डीन मेडिकल डॉ0 संजीव भट्, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एन0के0 कालिया, डॉ0 ईकराम इलाही, विम्स के वरिष्ट सलाहाकार डॉ0 आर0एन0 सिंह, डॉ0 प्रताप सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 राकेश यादव, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment