पॉश इलाके साकेत में डकैती डालने के छह आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

 
मेरठ। सर्विलांस टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान बरामद किया है।
सिविल लाईन थाना क्षेत्र के साकेत में गत 12 जून को चार अज्ञात बदमाशों ने ट्रासपोर्टर मणिक चौधरी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना स्थल का निरीक्षण एडीजी मेरठ जोन मेरठ, आईजी मेरठ, एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम द्वारा किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए इसके खुलासे के लिए एसएसपी ने एसपी सिटी मेरठ, एसपी क्राइम व सीओ सिविल लाईन मेरठ के निर्देशन में तीन टीमों का गठन किया। जिसमें एक टीम में पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किये। दूसरी टीम ने पूर्व अपराधियों व संदिग्धों से पूछताछ की तथा तीसरी टीम ने स्थानीय इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया।
घटना के क्रम में वादी के घर से डकैतों का छूटा बैग से प्राप्त टिकट के आधार व सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए तलाश की गयी तो थाना प्रभारी सिविल लाइन को मुखबिर से सूचना मिली कि साकेत कालोनी स्थित माणिक चौधरी की कोठी में जिन बदमाशों द्वारा डकैती डाली गई थी वो जंगल में बैठकर लूटे गये माल का बंटवारा कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन ने दबिश देकर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम जितेन्द्र यादव जनपद आजमगढ़ हाल नि0 एफ-94 गंगानगर  नीशु  नि0 एफ ब्लाक गंगानगर, रोहित रावत  नि0 आजाद नगर  अमरोहा हाल नि0 गंगानगर , गौरव  नि0 गिरधरपुर तुमरैल थाना हापुड़ हाल नि0  193 आई ब्लाक गंगानगर ,आसिफ उर्फ शाबिर  नि0 आजाद नगर थाना गजरौला जनपद अमरोहा,आदित्य  नि0 एफ ब्लाक गंगानगर हैं। जबकि इनमें से एक अभियुक्त रिजवान पुत्र निजाम नि0 आजाद नगर  जनपद अमरोहा मौके से फरार हो गया।  
       गहनता से पूछताछ पर पकडे गये अभियुक्तगण द्वारा पहले भी चोरी व लूट की घटनाएं करना स्वीकार किया है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है। डकैतों के इस अन्तर्राज्यीय गैंग की गिरफ्तारी व बरामदगी का पीड़ित परिवार ने पुलिस का आभार जताया है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts