पोषाहार पाकर टीबी रोगियों के खिले चेहरे

वीरीना फाउंडेशन ने उपचार जारी रहने तक देखरेख और पोषाहार उपलब्ध कराने की ली हुई है जिम्मेदारी
मेरठ 15 जून 2022। जिला अस्पताल स्थित क्षय रोग विभाग में क्षय रोगियों को पोषाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वीरीना फाउंडेशन ने 21 महिला क्षय रोगियों को उपचार जारी रहने तक उनकी देखरेख करने और पोषाहार उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली। टीबी से ग्रसित 21 महिलाओं को पोषाहार, सेनेटरी पैड, सैनिटाइजर और मास्क प्रदान किये। पोषाहार पाकर टीबी रोगियों के चेहरे खिल उठे। टीबी रोगी एक महिला ने कहा. अब उन्हें लग रहा है कि वह जल्दी ही टीबी को मात देकर सामान्य जिन्दगी जिएंगी, क्योंकि अब वह अकेली नहीं, पूरा समाज उनके साथ है।
 कार्यक्रम का शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी डा. गुलशन राय ने टीबी ग्रसित महिलाओं को पोषण प्रदान कर किया। उन्होंने वीरीना फाउंडेशन की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए महिला रोगियों को गोद लेने के निर्णय की सराहना की।
वीरीना फाउंडेशन के निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने बताया संस्था पिछले कई वर्षों से नारी शक्ति को लेकर कार्य कर रही है। संस्था ने प्रदेश सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर आयोजित विशेष स्वास्थ्य मेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए महिलाओं को एनीमिया के प्रति जागरूक किया और सेनेटरी पैड, मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया। उन्होंने कहा वीरीना फाउन्डेशन महिलाओं के उत्थान को लेकर निरंतर सक्रिय है, इसी क्रम में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए टीबी पीड़ित माताओं और बहनों को गोद लेने का निर्णय लिया है, ताकि उनकी देखभाल करते हुए सही समय पर दवा तथा पुष्टाहार देकर उनका आत्मबल बढ़ाया जा सके और टीबी के खिलाफ उनकी लड़ाई को मजबूत किया जा सके।उन्होंने बताया संस्था  पोषाहार वितरण करने तक सीमित नहीं है, बल्कि टीबी से ग्रसित मरीजों से लगातार घर जाकर उनकी मॉनिटरिंग की जाती है। टेलीफोन के माध्यम से उनका हालचाल जाना जाता है साथ ही यह भी पूछा जाता है कि वह दवा तो नियमित खा रहे हैं। उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं।
 इस अवसर पर फाउंडेशन  की ओर से 21 महिला क्षय रोगियों को पुष्टाहार किट दी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय क्षय  उन्मूलन कार्यक्रम की जिला समन्वयक नेहा सक्सेना, टेक्नीशियन अंजू गुप्ता, अजय सक्सेना,पीपीएम शबाना बेगम,वीरीना फाउंडेशन की निदेशक उपासना सिंह, लोकेश कुमार, डाा. अभिराज, जयकांत, प्रवीन कुमार डा. इशी जैन आदि उपस्थित रहे। टीबी मरीजों को दी जाने वाली किट में  भुना चना, दलिया, सोयाबीन, मूंग की दाल, चने की दाल, काले वाले चने,  गुड़ आदि है।
03

No comments:

Post a Comment

Popular Posts