मेरठ में घर से बुलाकर युवक की हत्या
ईख के खेत में आम के पेड के नीचे मिला खून से लथपथ शवपुलिस ने गांव के दो युवकों समेत एक महिला को पूछताछ के लिये उठाया
मेरठ। जानी थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव में घर से बुलाकर युवक की हत्या कर दी गई। बुधवार को युवक का शव गांव के जंगल में पड़ा मिला। पुलिस रंजिश और अवैध संबंधों को हत्या का कारण मानते हुए जांच में जुटी है।
बहरामपुर गांव निवासी इंसाफ अली ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था। कुछ समय से वह राजस्थान व रेवाडी में फेरी लगाता था। वह१३ जून को अपने घर पर आया था। मंगलवार की रात उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। जिसे कुछ युवक उसे बुला रहे थे। लेकिन वह गया नहीं। तभी फोन करने वाले युवक उसे घर से बुला कर ले गये। देर रात तक भी उसके वापस नहीं लौटने पर उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह स्विच ऑफ मिला। रात में ही परिजनों ने उसकी इधर.उधर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
बुधवार को परिजन और ग्रामीण फिर से खोज में निकले तो गांव के जंगल में अनवार के गन्ने के खेत में इंसाफ का शव पड़ा मिला। शव चाकुओं से गुदा हुआ था। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सरधना आरपी शाही और इंस्पेक्टर जानी संजय वर्मा भी मौके पर पहुंचे।
मृतक के भाई गुलफाम ने पुलिस को बताया कि रात में किसी ने कॉल करके इंसाफ को बुलाया था। मृतक के पांच बच्चे हैं। इंस्पेक्टर जानी संजय वर्मा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। रंजिश और अवैध संबंधों में हत्या के कारण पुलिस तलाश रही है। मृतक के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।
वही पुलिन ने शक केआधार पर गांव के संदीप व सतेन्द्र व रिंकू की पत्नि को हिरासत में लिया है। पुलिस अवैध भी मान कर चल रहीहै।
No comments:
Post a Comment