राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिये किया जा रहो ईडी का दुरुपयोग

 कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन
   मेरठ । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन देकर मोदी सरकार द्वारा सवैधानिक संस्थानों का राजनीतिक भावना के चलते दुरुपयोग किये जाने, कांग्रेस कार्यालय में पुलिस के घुसने  के विरोध में एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया।
 प्रदेशन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा विगत कई दिनों से लगातार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी को निराधार और मन गंढत नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया जा रहा है, भाजपा सरकार द्वारा बिना किसी सबूत और तथ्यों के व्यक्तिगत बदला लेने एऔर राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए ईडीका दुरुपयोग किया जा रहा है।
 भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नई दिल्ली मुख्यालय को किले में बदल दिया गया है, पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है, पुलिस हमारे वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अपराधियों की तरह बेरहमी से मारपीट कर रही है और बिना कोई कारण बताए उन्हें अलग.अलग दूरदराज के पुलिस स्टेशनों में बंद कर रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गुरुवार को  पुलिस ने जबरदस्ती आईसीसी मुख्यालय में प्रवेश किया और परिसर के अंदर हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को बेरहमी से पीटा । सच्चाई की इस लड़ाई को दबाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शनों और एकजुटता को कुचलने के लिए केंद्र सरकार क्रूरता के साथ पुलिस बल का प्रयोग कर रही है। सविधान को बचाने के लिये एआईसीसीमुख्यालय के कामकाज को अवरुद्ध करने के विरुद्ध  जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ इस मामले को निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है
प्रदर्शन मे कृष्ण कुमार किशनी,आदित्य शर्मा,प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सलीम खान,मनजीत सिंह कोछड़,महेन्द्र शर्मा,धूम सिंह गुजर्र,अखिल कौशिक,रविन्द्र सिंह,हेमचन्द्र ठेकेदार,सलीमुद्दीन शाह,योगी जाटव, इरशाद पहलवान,डॉ दिनेश मोहन शर्मा आदि मौजूद  रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts