अंतिम  संस्कार की रूढ़िवादी को छोड़कर किया देहदान

परिजनों ने मृत देह दान स्वरूप शरीर रचना विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ को सौंपा
मेरठ। मरने से पूर्व शहर के एक समाजसेवी ने अंतिम संस्कार की रूढ़िवादी को छोडकर अपना  देह दान स्वरूप लाला लाजपत राय मेडिकल देने का फैसला किया था। शुक्रवार को समाजसेवी का निधन होने के कारण परिजनों ने मृत शरीर को मेडिकल को दान कर दिया।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि हरी भगवान रस्तोगी  शास्त्री नगर के निवासी थे। उनके परिवार में उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं। आज के करीब 10 साल पहले 2012 में हरी भगवान ने अपने शरीर की वसीयत मेडिकल कॉलेज मेरठ के नाम कर दी थी और अपने देह दान का संकल्प लिया था तथा अपने परिवार जनों से वचन लिया था कि आप लोग मेरी मृत्यु के बाद मेरे मृत शरीर मेडिकल कॉलेज मेरठ को दान कर देना। गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गयी उनके जेष्ठ पुत्र ने मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग की कार्यवाहक विभागाध्यक्ष डॉ अंतिमा गुप्ता से सम्पर्क किया तथा उनका शरीर मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया।
हरी भगवान जी के परिवार जनों ने बताया कि वो एक नेक दिल इंसान थे तथा एक कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता थे। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी उन्होंने काफी कार्य किये हैं।



प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि हरी भगवान के परिवार जनों ने समाज में व्याप्त अन्तिम संस्कार रूपी रूढि वादिता को छोड़कर स्वर्गीय हरी भगवान की अंतिम इक्षा को पूरा कर उनका संकल्प पूर्ण किया। देह दान महा दान होता है। पूरा मेडिकल कॉलेज मेरठ उनके इस पुनीत एवम पावन कार्य के लिए सदा आभारी रहेगा। प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि वह स्वयं नेत्र रोग विशेषज्ञ हूँ वह सभी से निवेदन करते है अधिक से अधिक संख्या में नेत्रदान एवं देह करें। जितनी संख्या में भारत मे मृत्यु होती है यदि उनका शत प्रतिशत नेत्र दान कर दिया जाय तो कार्निया सम्बंधित अंधता 15 दिनों में पूरे देश से समाप्त हो सकती है इसलिये वह सभी कौम के लोगों को नेत्र तथा देहदान करने की अपील करते है। दुनिया के सभी धर्मों में दान को सर्वोपरि माना गया है। नेत्र दान तथा देह दान की बराबरी दुनिया के किसी धन दौलत से नही की जा सकती यह दान अमूल्य है।इस अवसर पर शरीर रचना विभाग के डॉ वी डी पाण्डेय, डॉ अंतिमा गुप्ता, डॉ विदित दीक्षित, डॉ कपिल कुमार, डॉ शिखा सिंह, सुधीर गुप्ता, राम निवास, जितेंद्र कुमार, दीपक, राजकुमार, नवनीत कुमार, आकाश कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts