ड्रोन के साए में हुई जुमे की नमाज



शहर में अमन -चेन बरकरार रखने के लिये शहर काजी ने संभाला मौचा

मस्जिद के बाहर खडे होकर नमाजियों से अमन चैन  की अपील की

मेरठ। पश्चिमी यूपी का सबसे संवेदनशील जिले मेरठ में ड्रोन के साए में जुमे की नमाज हुई। नमाज से ठीक पहले पुलिस ने संवेदनशील इलाकों और मस्जिदों के ऊपर ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी। नीचे मस्जिदों में नमाज हो रही थी, ऊपर पुलिस का ड्रोन पहरा दे रहा था। मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल, मस्जिदों के ऊपर ड्रोन का पहरा था। नमाजियों ने मस्जिदों के अंदर बैठकर अमन के साथ नमाज अदा की। मेरठ के नायब शहरकाजी ने खुद शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मस्जिदों के बाहर खड़े होकर नमाजियों से अमन की अपील की। हालांकि पुलिस.प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में कहीं चूक नहीं होने दी।



मेरठ में नायब शहरकाजी जैनुर राशिदीन ने खुद जामा मस्जिद के बाहर खड़े होकर नमाजियों को एक साथ जमा होने से रोका। लोग आते.जाते रहे लेकिन गुट नहीं बनने दिए गए। शहर काजी बार.बार सभी से अमन.चैन बनाए रखने की बात कहते रहे। शांति समिति, सिविल डिफेंस की टीमें, कौमी एकता समिति के वालंटियर्स भी संवेदनशील इलाकों और मस्जिदों के बाहर लोगों को गुट बनाने से रोककर शांति की अपील की।


बृहस्पतिवार को ही घोषित कर दिया था अलर्ट
पिछले जुमे पर नमाज के बाद यूपी के तमाम शहरों में हिंसा भड़की। इस जुमे को भी कई जिलों से नमाज के बाद माहौल बिगाड़ने का इनपुट था। इसको देखते हुए पुलिस.प्रशासन बुधवार से ही सतर्क था। बृहस्पतिवार को जिले में संवेदनशील इलाकों में फोर्स बढ़ा दी गई। अलर्ट घोषित हो गया। डीएम एसएसपी ने खुद फ्लैग मार्च निकाला। ड्रोन से शहर के संवेदनशील इलाकों में घरों की छतों की तलाशी ली गई। मस्जिदों के बाहर भारी फोर्सए आरएएफ लगाई गई।
हमने दंगे का दंश झेला है अब हम अमन चाहते हैं
नायब शहर काज़ी जैनुर राशिदीन ने कहा कि मेरठ में माहौल ठीक है, हमारे शहर को अमन पसंद है। अब यहां कोई दंगा नहीं करना चाहता, जुमे की नमाज पिछली बार भी शांति से हुई, इस बार भी हुई और आगे भी हम अमन बरकरार रखने की दुआ करते हैं।उन्होंने शहर के लोग दंगे का दंश पहले झेल चुके है। इससे सबने सबक लिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts