बिगड़ते पर्यावरण का कारण प्लास्टिक यूज़ भी .अंजू पांडेय

मेरठ। बेटियां फाउंडेशन ने शुक्रवार को सेक्टर 2 जाग्रति विहार में लोगों को कपड़े के थैले वितरित कर पन्नी के खिलाफ जागरूक किया।
्र  अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने कहा कि  पन्नी,प्लास्टिक कभी नष्ट नहीं होता यदि यह मिट्टी में दबा भी दिया जाए तो यह पानी में चला जाता है और छोटे.छोटे टुकड़ों में परिवर्तित हो जल प्रदूषण का कारण बनता है।  पर्यावरण व स्वयं की रक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर कपड़े के थैले का प्रयोग करे ।ं
संस्था सचिव शिव कुमारी गुप्ता कई सालों से कपड़े के थैले बनाकर लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दे रही हैं ।बेटिया फाउंडेशन ने मार्केट में सर्वे कर कई बाजारों को प्लास्टिक मुक्त बनाया ।जहां अब कपड़े के थैले ही इस्तेमाल किए जा रहे हैं । बिगड़ते पर्यावरण का कारण सिंगल यूज प्लास्टिक भी है। अपने शहर को स्वस्थ तभी बनाया जा सकता है जब हर व्यक्ति अपना योगदान दें और प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करें  ।  इस अभियान को सफल बनाने में संस्था टीम अमिता अरोड़ा, अर्चना गुप्ता, सुधा अरोड़ा, लक्ष्मी बिंदल, नीरा सक्सेना, विनीता तिवारी, कुसुम मित्तल, मीनू बाना, रेखा, शशि बाला, जूही गर्ग, शमा चौहान आदि  सहयोग दे रही ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts