विज्ञान क्विज “प्रतियोगिता में श्री मल्हू सिंह व ड़ी एन इंटर कोलिज का रहा दबदबा…..

मेरठ- ऐतिहासिक मेला नौचंदी के अवसर पर पटेल मंडप में साँस्कृतिक  कार्यक्रमों के आयोजन हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा गठित आयोजन समिति डॉ नीरा तोमर डॉ मनु भारद्वाज व डॉ गौरव पाठक जी के द्वारा 27 तारीख़ से लगातार विभिन्न  प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है । इसी क्रम में  षष्ठम् दिन विज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई यह प्रतियोगिता सामूहिक व व्यक्तिगत रूप से कराई गई। इसमे कुल आठ टीम ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में चार चार विद्यार्थी रहे।प्रतियोगिता श्री दीपक शर्मा  “आओ विज्ञान करके सीखे “ के सम्पादक एवं जिला विज्ञान क्लब  के अध्यक्ष द्वारा संचालित की गई उनका सहयोग डॉ युवराज शर्मा जी ने किया । “एकल किवज “में श्री मल्हू सिंह मटौर कि कु  सानिया व कु आमिया ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया तीसरे स्थान पर संयम वत्स ड़ी एन इंटर कोलिज व कु रिमझिम श्री मल्हू सिंह मटौर ने प्राप्त किया । टीम के रूप में डी एन इंटर कोलिज की दोनों टीम प्रथम व द्वितीय रही  एवं श्री मल्हू सिंह की टीम तीसरे स्थान पर रही ।कार्यक्रम को सफल बनाने में  ममता मित्तल, मोहम्मद आबिद, संजय गुप्ता  एवं नीरज जी का विशेष  सहयोग रहा ।


डॉ गौरव पाठक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा  विभिन्न  साँस्कृतिक प्रतियोगितायें 6 जून तक चलेगी। कल विविध विषयों जैसे  जल ही जीवन  है  सड़क सुरक्षा बेटी बचाओ जैसे विषयों  पर कार्यक्रम होगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts