कश्मीर में शिक्षिका रजनी के हत्यारों को सजा की मांग, शैक्षिक महासंघ ने गृहमंत्री को भेजा ज्ञापन  


मेरठ। कश्मीर में शिक्षिका रजनी बाला की हत्या के विरोध में आज मंगलवार को मेरठ में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने रजनी बाला के हत्यारों को कठोर दंड देने के साथ ही शिक्षकों के कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मंगलवार को गृहमंत्री व उप राज्यपाल जम्मू कश्मीर के नाम का ज्ञापन डीएम दीपक मीणा को सौंपा। महासंघ ने हत्यारोपी आतंकवादियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री डॉ0 छोटूराम ने कहा कि कश्मीर में अपने शैक्षिक कर्तव्य का निर्वाह कर रही शिक्षिका रजनी बाला की गोली मारकर आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। घटना से कश्मीर में शैक्षिक कार्य करने वाले शिक्षकों में दहशत के साथ आक्रोश है। घटना के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गृहमंत्री व जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल के नाम का ज्ञापन डीएम को सौंपा गया है। महासंघ के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में शिक्षक अपने शैक्षिक कर्तव्य को बिना किसी भय के और सुरक्षित माहौल में पूर्ण कर सके। इसके लिए सरकार को वहां सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करनी होगी और हत्या के आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान संगठन मंत्री विनय कुमार, मीडिया प्रभारी रतन सिंह, कमल स्वरूप, सुनील कुमार, विनोद गर्ग, महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts