कैंट बोर्ड ने ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया की आसान, ऑनलाइन 15 दिन तक कर सकेंगे आवेदन


मेरठ। कैंट बोर्ड ने ट्रेड लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को अब आनलाइन मोड कर दिया है। छावनी अधिनियम 2006 की धारा 277 के अंतर्गत जो व्यापारी कैंट इलाके में व्यापार कर रहे हैं। उन्हें ट्रेड लाइसेंस लेना आवश्यक है। ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन ई-छावनी पोर्टल पर स्वीकार किए जाएंगे। सभी व्यवसायी छावनी की वेबसाइट meerut.cantt.gov.in पर आनलाइन आवेदन 15 दिन तक कर सकते हैं। इस नई कवायद से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।
आवेदन के साथ कैंट जनरल अस्पताल से जारी चिकित्सकीय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व व्यवसाय स्थल का मालिकाना या किराएदारी प्रमाण, साथ ही अपना पहचान प्रमाण पत्र में आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, राशन आर्ड आदि की छायाप्रति हस्ताक्षर सहित जमा कराना होगा। जिन व्यवसाय के लिए ट्रेड लाइसेंस लेने की आवश्यकता है व ट्रेड लाइसेंस शुल्क की सूची ई-छावनी पोर्टल पर दी गई है।
15 दिन के बाद किसी व्यवसायी का आवेदन मिलने से छावनी अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी। इसके अलावा छावनी क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खान-पासन संबंधी कार्य करने वाले व्यापारियों को भारत सरकार व राज्य सरकार के मानकों के अनुसार ही खाद्य सामग्री बिक्री करनी होगी। यदि मानकों के विपरीत खाद्य सामग्री बिक्री करते मिले तो संबंधित व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts