पुलिस लाइन में दी बालिकाओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

 
मेरठ। जिले के पुलिस लाइन में आज बालिकाओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई। जिसमें सैकड़ों बालिकाओं ने भाग लिया। इस दौरान बालिकाओं को बताया कि विपत्ति में किस तरह से अपना बचाव करना है। बता दें कि पुलिस लाइन में इस समय वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जून के महीने में बहुउद्देशीय हॉल में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 6 जून से लेकर 12 जून तक चलने वाले इस कैंप में बालिकाओं को पेन्टिंग, मार्शल-आर्ट,क्राफ्ट प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस लाईन्स आवास में रहने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारीगण के विभिन्न आयु वर्ग के बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रशिक्षण के दौरान ओकी नावा कराटे कूवूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य कोच सिहान विनीत कुमार, जगदीश पाल एवं पुलिस लाईन्स मेरठ से फाउंडेशन संस्था की ऑनर गुंजन गोस्वामी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts