जल्द होगी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के घर की कुर्की, दोनों बेटों सहित छह पर दूसरा मुकदमा दर्ज


मेरठ। पूर्वमंत्री याकूब कुरैशी के घर की जल्द ही कुर्की होने वाली है। इसकी कानूनी रूप से तैयारी पुलिस पूरी कर चुकी है। इसके अलावा याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों इमरान व फिरोज समेत छह लोगों पर सोमवार को किठौर थाने में दूसरा मुकदमा लिखा गया। आरोप है कि नामजद आरोपियों ने कोर्ट की अवहेलना की है। जिसके चलते धारा 174 ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि कुर्की लेने की कोर्ट में अर्जी लगा दी गई है। जिसमें जल्द सुनवाई होगी।
हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्टरी में 31 मार्च की आधी रात के बाद पुलिस ने अवैध तरीके से मीट की पैकिंग करते 10 कर्मचारियों को रंगेहाथ दबोचा था। इस मुकदमे में याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज समेत 17 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस का कहना है कि याकूब कुरैशी के घर पर कुर्की वारंट चस्पा किया गया था, जिसमें कोर्ट ने आदेश दिया था कि याकूब अपने परिवार के साथ कोर्ट में पेश हो जाएं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts