प्रबन्ध निदेशक ने किया आर0डी0एस0एस0 तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्


Meerut-एन0पी0टी0आई0 द्वारा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन विक्टोरिया पार्क, मेरठ में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेरठ, मुरादाबाद, सम्भल, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा आदि जनपदों के अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता स्तर तक के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।


मुख्य अतिथि  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 ने दीप प्रज्जवलित कर, तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर एनपी0टआई के कार्यक्रम निदेशक डा0 दीपक कुमार शर्मा ने प्रबन्ध निदेशक महोदय को हरा पौधा देकर सम्मानित किया। प्रबन्ध निदेश ने कहा कि आर0डी0एस0एस0 के अन्तर्गत ए0एम0आई0 स्मार्ट मीटर पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अभियन्ताओं के लिये लाभकारी सिद्ध होगा।

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि केन्द्रीय ऊर्जा मत्रांलय द्वारा अधिसूचित रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर ;भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अन्तर्गत पूर्व में प्रचलित योजनाएं जैसे दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण एवं आई0पी0डी0एस0 योजना के अवशेष कार्यों को समाहित करते हुये उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक, विश्वसनीय एवं सामर्थ्य योग्य विद्युत आपूर्ति करने हेतु आर्थिक रूप से स्थिर एवं परिचालित रूप से कुशल विद्युत वितरण सेक्टर बनाया जाना मुख्य उद्देश्य हैं। इस योजना के तहत वर्ष 2024-25 तक विद्युत लाईन हानियों को 12 से 15 प्रतिशत तथा औसत आपूर्ति मूल्य एवं औसत राजस्व प्राप्ति का गैप शून्य किया जाना मुख्य उद्देश्य है। उन्होनें मेरठ एवं सहारनपुर में लगाये गये स्मार्ट मीटरों की केस-स्टडी डिसकस करते हुए बताया कि सहारनपुर एवं मेरठ में स्मार्ट मीटर लगाने से विद्युत लाईन हानियों में कमियॉ देखी गई हैं।

एन0पी0टी0आई0 महानिदेशिका डॉ0 तृप्ता ठाकुर ने भारत सरकार की आर0डी0एस0एस0 महत्वकांशी स्कीम के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया तथा विद्युत बचत की भूमिका में स्मार्ट मीटर के योगदान के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत बिजली वितरण कम्पनियों के वितरण सम्बन्धित बुनियादी ढाचों को सुदृढ़, उन्नत एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आर0डी0एस0एस0 मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी सुधार-केन्द्रित और परिणाम उन्मुखी योजना है।

एन0पी0टी0आई0 बदरपुर, दिल्ली की संस्था प्रमुख, डॉ0 इन्दु माहेश्वरी ने ए0एम0आई0 का महत्व तथा डिस्कॉम मे योगदान के बारे में बताया एवं डेटा के एनालेसिस के यूज का महत्व व विद्युत की बचत में योगदान के सम्बन्ध मे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम में स्मार्ट प्रिपेड मीटंिरग, डी0टी0 के लिये संचारी फीडर और एकीकृत सॉफ्टवेयर पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि एन0पी0टी0आई0 को देशभर में आर0डी0एस0एस0 पर प्रशिक्षण करने के लिये नोडल एजेंसी बनाया गया है। डॉ0 दीपक कुमार शर्मा द्वारा विद्युत क्षेत्र में सुधार की जानकारी के संबंध मंे विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर डॉ0 दीपक कुमार शर्मा, कार्यक्रम निदेशक एन0पी0टी0आई0 ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता के लिये पी0वी0वी0एन0एल0 एवं टीम का आभार व्यक्त किया।

श्री आई0पी0 सिंह निदेशक(वाणिज्य) ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हंुए बताया कि 14 जनपदों मे आ0डी0एस0एस0 के अन्तर्गत मीटरिंग, वितरण संरचना आदि कार्य हेतु योेजना स्वीकृत की गयी है। ए0एम0आई0 (एडवानस्ड मीटिरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर) का विस्तार किया जाना है जिससे वितरण हानियों में कमी लाई जा सके और ऊर्जा का लेखा-जोखा रखा जा सके।


इस अवसर पर  एस0के0 पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब0) ने समस्त 14 जिलों से आये अभियन्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि वितरण क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिये प्रशिक्षण में नई तकनीकी जानकारी प्राप्त करें एवं लाईन लॉसेस को न्यूनतम कर, उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति प्रदान करना सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर  आर0पी0 सिंह मुख्य अभियन्ता(मानव संसाधन एवं प्रशासन), बी0एल0 मौर्य मुख्य अभियन्ता(तकनीकी), श्री आर0एस0 यादव, मुख्य अभियन्ता, संदीप पांडेय अधीक्षण अभियन्ता(तकनीकी), ई॰ आरती कटियार, अधीक्षण अभियन्ता (ट्रेनिंग), अनुराग सिंह अधिशासी अभियन्ता, एच0आर0ए0 एवं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के 40 से अधिक अभियन्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एन0पी0टी0आई0 निदेशिका  मधुबाला कुमार एवं डॉ0 दीपक कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts