माध्यमिक शिक्षा द्वारा आयोजित साँस्कृतिक कार्यक्रमों का करो योग रहो निरोग के साथ हुआ समापन 

मेरठ- मेरठ में मेला नौचंदी के अवसर पर पटेल मंडप में 11 दिन से निरंतर आयोजित किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों भावनात्मक एवं भव्य समापन हुआ। आज करो योग रहो निरोग विषय पर आधारित कार्यक्रमों का शुभारंभ महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली समाज सेवी  श्रीमती अतुल शर्मा (संकल्प संस्था ) द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीपक प्रज्ज्वलित कर किया गया । जिसमें उनका साथ उ प्र प्रधानाचार्य परिषद की उपाध्यक्ष  श्रीमती सरला चौधरी व प्रधानाचार्य  डॉ सुख नन्दन त्यागी ने दिया। मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार ड़ी ड़ी न्यूज़ व सदस्य  आयोजन समिति नौचंदी मेला रही। मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजन समिति के सदस्य डॉ. नीरा तोमर, डॉ. मनु भारद्वाज एवं डॉ. गौरव पाठक व अन्य प्रतिभागी विद्यालयों से आए प्रधानाचार्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथि स्वागत में मल्हू सिंह, मटौर की छात्राओं ने “नारी तू ही शक्ति कार्यक्रम में योग का अद्भुत समायोजन करते हुए विशेष प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नीरा फाउंडेशन की ओर  से उन्हे बरगद  का पौधा भेंट स्वरुप दिया। आज के कार्यक्रमों में उ प्र स्काउट एंड गाइड की विशेष सहभागिता रही और उसके तीनों शाखाएँ कब/बुलबुल,  स्काउट/गाइड व रेंजर/रोवर सभी  ने विशेष प्रस्तुतियाँ दी।  निर्णायक के रूप में डॉ राज चौधरी वरिष्ठ योग चिकित्सक एवं  शिक्षक एवं श्री ऋषि पाल सिंह (अध्यक्ष योग शिक्षक एसोसिएशन,उ प्र) ने डॉ नीरा तोमर, डॉ गौरव पाठक एवं डॉ मनु भारद्वाज को अपनी संस्था की ओर से आज योग विशेष आयोजन हेतु सम्मानित भी किया।एकल योग प्रस्तुति में  राम सहाय का स्काउट रहा,  द्वितीय स्थान खालसा गर्ल्स ने लिया वे तृतीय सरस्वती विद्या मंदिर से बुलबुल रही। इसी क्रम में सामुहिक श्रेणी में स्काउट गाइड दल सरस्वती शिशु मंदिर कंकर खेड़ा ने प्रथम स्थान पाया,  राम सहाय के स्काउट ने द्वितीय स्थान व शहीद मंगल पांडेय डिग्री कॉलेज की रेंजर टीम ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति ने श्रीमती अन्तिमा चौधरी व अन्य सभी प्रतिभागी प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुये उपस्थिति ज़न को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मंच संचालन श्रीमती ऋतु शर्मा ने किया । श्रीमती ममता मित्तल, ज्योति शर्मा,  किरन शर्मा व संजय गुप्ता शालु शर्मा नेहा शर्मा रीटा का विशेष सहयोग रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts