सुभारती मेडिकल कॉलेज द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में 300 रोगियों ने उठाया लाभ

सरधना (मेरठ) नगर के मोहल्ला आजाद नगर स्थित मदरसे में सुभारती मेडिकल कॉलेज की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों ने  लाभ उठाया। चिकित्सकों ने रोगियों का परामर्श कर परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। सोमवार को सरधना के मोहल्ला आजाद नगर स्थित मदरसे में सुभारती मेडिकल कॉलेज की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का  आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मदरसा संचालक मुफ्ती जुनैद ने फीता काटकर किया । जिसमें मेडिकल कॉलेज की ओर से पहुंचे प्रबंधक मोहसिन खान ने बताया कि सुभारती अस्पताल द्वारा लगाए गए निशुल्क मेडिकल कैंप में लगभग 300 मरीजों की  जांच की गई तथा उनको दवाइयां भी वितरित की गई मेडिकल कैंप में कॉलेज से आंख नाक कान गला ह्रदय रोग हड्डी रोग तथा सामान्य रोगों के लगभग दर्जन भर डॉक्टरों ने कैंप में आए मरीजों का परामर्श कर परीक्षण करते हुए उन्हें दवाई दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 7 जून से सरधना से सुभारती मेडिकल कॉलेज तक एक निशुल्क बस प्रारंभ की जाएगी जो सरधना में मेरठ रोड पेट्रोल पंप से मिलेगी । बस प्रत्येक दिन 10:00 बजे अस्पताल के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर कैंप के आयोजक सभासद पुत्र इमरान ठाकुर ने कैंप में आए हुए सभी चिकित्सकों और स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि सुभारती मेडिकल कॉलेज का यह प्रयास गरीबों के लिए वरदान है ऐसे निशुल्क चिकित्सा कैंप लगते रहे तो क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts