दिल्ली से क्यों अब सीसीएस से करे बीए आनर्स 

 विवि के इतिहास विभाग ने सेल्फ फाइनेंस में आरंभ किए कई कोर्स 

 मेरठ । बीए आनर्स करने के लिये छात्रों को दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वह सीसीएसयू से बीए आनर्स कर सकेंगे। विवि के इतिहास विभाग ने तीन कोर्स को आरंभ किया है। रोजगार परक व बहुआयमी पाठयक्रमों से छात्रों को आने वाल समय में काफी लाभ मिलेगा। 

 मीडिया को जानकारी देते हुए प्रो आराधना गुप्ता, डा योगेश व डा कुलदीप त्यागी ने संयुक्त रूप से बताया कि इतिहास विभाग द्वारा सत्र 2022-23 में दिल्ली विवि के बाद पहली बार बीए आनर्स इतिहास , पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटेलियरिंग और एमए एशिएन्ट इंडियन हिस्ट्री ,कल्चर एंड आर्केलॉजी को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया बीए आनर्स का कोर्स तीन साल का होगा।। एमए एंशिएन्ट इंडियन हिस्ट्री कल्चर एंड आर्केलॉजी का कोस दो साल का होगा।जबकि पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंव होटेलियरिंग कोर्स एक साल का होगा। उन्होंने बताया तीनों कोर्स के लिये 40-40 सीटेंरखी गयी है। प्रति समेस्टर फीस 10 हजार रूपये होगी। उन्होंने बताया आर्कलॉजी के लिये बाहर से गैस लैक्चर के प्रोफेसरों को बुलाया जाएगा। पुरात्व स्थानों को छात्रों को भ्रमण कराया जाएगा।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts