विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
जूनियर वर्ग में फाइनल में भिड़ेंगी एनए स्पोर्ट्स व स्टैग योद्धा
मेरठ। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जूनियर वर्ग में फाइनल मुकाबला एनए स्पोर्ट्स बनाम स्टैग योद्धा के बीच खेला जाएगा। बुधवार को दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में विरोधी टीमों को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया ।
14 से 19 खिलाडियों की टीमों के बीच पहला मुकाबला करन पब्लिक स्कूल बनाम एनए स्पोर्टस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए करन स्कूल ने 17.4 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य एनए स्पोर्टस के समक्ष रखा। विशाल ने 44 राशिद ने 34 रन बनाए। रितुरात व राशिद ने दो -दो विकेट प्राप्त किये। एनए स्पोर्ट्स की टीम ने जीत के लक्ष्य को 16.4 ओवर में पूरा कर लिया। अरमान ने 32 वासु ने 40 आफताब ने 38 रन बनाए। करन की ओर से विशाल व राशिद ने दो-दो विकेट प्राप्त किये।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्टैग योद्धा बनाम जीएस स्पोर्टस के बीच खेला गया। जीएस स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 138 रन बनाए। सुधांशु ने 39 वारिस ने 38 रन बनाए। स्टैग योद्धा की ओर से हिमांशु ने चार आदित्य ने दो विकेट प्राप्त करे। स्टैग योद्धा की टीम ने १५.५ ओवर में जीत का टारगेट पार करते हुए फाइनल में जगह बनाई। अभिषेक ने 44 रोहित ने 42 रन बनाए । इससे पूर्व मैच से पहले सेमीफाइनल में पहुंची टीमों के खिलाड़ियों से एनए स्पोर्ट्स के एमडी नाजिम अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment