अग्निपथ योजना के खिलाफ जयंत धरने पर बैठे

 युवा और जनता की भावना का सम्मान करे सरकार
नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत सिंह बिश्नोई शनिवार सुबह दिल्ली में किसान घाट पर मौन धारण कर जमीन पर बैठ गए। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आरएलडी मुखिया ने युवाओं के पक्ष में समर्थन की बात कही।
आज शनिवार को आरएलडी के कार्यकर्ता सभी जिलों में केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। जयंत ने कहा कि हमारी प्रार्थना है सरकार युवा और जनता की भावनाओं का सम्मान करे, देश में शांति बने, किसान मज़दूर परिवारों के सभी सदस्य खुशहाल हों।
जयंत चौधरी ने कहा की जो युवा सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं हम उनके साथ है। मोदी सरकार युवाओं के पदों को खत्म कर युवाओं के साथ धोखा कर रही है।
लोकदल के विधायक भी किसान घाट पहुंचे
किसान घाट पर राज्यसभा सदस्य और आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी के साथ पार्टी के सभी 8 विधायक भी शमिल हैं। शनिवार को लोकदल के नेतााओं और कार्यकर्ताओं ने युवाओं को समर्थन देते हुए शांति पूर्वक आंदोलन करने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts