अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा
नय कप्तान ने किया कार्यभार ग्रहणमेरठप्। नए कप्तान आईपीएस रोहित सिंह साजवान ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। जार्ज लेते ही उन्होंने कहा कि इस समय सबसे बड़ी जिम्मेदारी कांवड़ यात्रा है। दो साल के बाद कांवड़ यात्रा आरंभ हो रही है। जिसे पूरी तरह सकुशल सम्पन्न कराना पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कांवड़ यात्रा के दौरान जनता को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि टीम के साथ काम करेंगे। जो भी बेस्ट होगा उसे किया जाएगा। यातायात व्यवस्था और जाम की शिकायते है । उसके लिये जिले में आईटीएमएस सिस्टम लागू है। उन्होंने कहा कि जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखना पहला काम है। अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस स्तर से जनता से जो भी शिकायत मिलेगी उस पर एक्शन लिया जाएगा।


No comments:
Post a Comment