या तो जनता का प्रस्ताव साईड पर लोड होगा या एमडीए वीसी मुझे लोड कराएंगे -डा लक्ष्मी कांत वाजपेयी

अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
 मेरठ। प्रदेश  के पूर्व भाजपा अध्यक्ष वर्तमान राज्यसभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी सोमवार को अचानक मेरठ विकास प्राधिकरण कार्यालय में जा पहुंचे। लंबे समय से लिंक मार्ग को दबाए रखने पर उन्होंने एमडीए के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा यहां तो बिना पैसे के कोई कार्य नहीं होता है। डा वाजपेयी ने एमडीए के अधिकारियों से साफ लफ्जों में कहा या तो आज रेलवे लिंक मार्ग का जनता का प्रस्ताव साईट पर लोड होगा या एमडीए वीसी उन्हें लोड कराएंगे।



 अपनी कार्यशौली के अनुसाार राज्यसभा संासद डा लक्ष्मी कांत कार्यकर्त्ता के साथ स्कूटर पर बैठ कर एमडीए कार्यायल पहुंचे। एमडीए के स्कूटर खडा करने के बाद वह सीधे अधिशासी अभियंता अतुल कुमार के के बिन में पहुंचकर अभियंता से बागपत रोड से रेलवे लिंक रोड को जोडने वाली फाइल मांगी  । उस पर अभी तक क्या कार्य हुआ जब के बारे में उन्होंने जानकारी मांगी तो अधिकारियों ने चुप्पी साध ली । इस पर डा वाजपेयी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा सात माह से उस  फाइल को रोका हुआ है उन्होंने तेवर दिखाते हुए अधिशासी अभियंता से कहा या तो मैं लोड हो जाऊंगा या आज लिंक रोड का आवेदन साडट पर  लोड कराकर जाऊंगा।
 उन्होंने साफ कहा कि आज चाहे जितनी भी देर लग्र जाए  प्रस्ताव को डिफेंस की साइड पर लोड कराना ही होगा या आप या आपका वीसी आज एफआईआर कराकर मुझे लोड करा दोगे जेल के लिये। आज मेै यही बैठा हूं।
 उन्होंने कहा कि उनका काम जनता की लडाई लडना है वह लडाई लडते रहेंगे। उन्होंने आरेाप लगाया ये लोग सरकार को बदनाम करना चाहते है। असफर देखजनता से जुडा जो भी काम है उसे एक या दो दिन में पूरा करें। ज्यादा समय फाइल में लगाकर जनता का न उलझाएं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts