रिश्वतखोर महिला थाना प्रभारी और दारोगा की विभागीय जांच शुरू,एसपी ट्रैफिक जांच अधिकारी

मेरठ। रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित महिला थाना प्रभारी और महिला दारोगा के खिलाफ अब विभागीय जांच शुरू कर दी गई। जांच अधिकारी एसपी यातायात को बनाया है। उन्होंने दोनों आरोपियों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजे हैं। इसी के साथ मुकदमे में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा बढ़ाने के बाद विवेचना को सिविल लाइन से स्थानांतरण कर सीओ को भेज दिया है। साथ ही इसका सुपरविजन करने के लिए एसपी सिटी को लगाया गया है।

आठ मई की रात महिला थाना प्रभारी मोनिका जिंदल और दारोगा रितू काजला के खिलाफ सिविल लाइन थाने में जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि छुर के रहने वाले सेना के जवान का दुष्कर्म के मुकदमे में नाम निकालने के लिए 50 हजार की रकम मांगी थी। जवान की पत्नी ने 40 हजार की रकम दारोगा रितू काजला और थाना प्रभारी मोनिका जिंदल को दे दी गई है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आडियो और वीडियो महिला थाना प्रभारी और दारोगा की रकम वसूली की पुष्टी हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts