मेडिकल कालेज में योग शिविर के आयोजन में भ्रांतियों को किया दूर

मेरठ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेश के क्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के उपलक्ष्य में अप्रैल से 21 जून 2022 तक लगातार योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज मेरठ में किया जा रहा है। इसी के क्रम में शनिवार को दोपहर 1 बजे मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में एक व्याख्यान आयोजित किया गया जिसका विषय था योग के प्रति प्रचलित मिथक अथवा भ्रांतियों को दूर करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने की।मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि यह व्याख्यान डॉ मोहित शर्मा कार्डियो थोरेसिक सर्जन सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर द्वारा दिया गया।उन्होंने बताया शरीर को स्वस्थ रखने के लिये योग अत्यन्त आवश्यक है। इससे शरीर पूरी तरह फिट रहता है। आज योग को विश्व के अन्य देश अपनाने लगे है।
योग कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी डॉ ललिता चौधरी ने कार्यक्रम को प्रारम्भ किया तथा डॉ मोहित शर्मा से परिचय करवाया। डॉ श्वेता शर्मा ने मंच संचालन किया तथा डॉ वी डी पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ एवम कनिष्ठ संकाय सदस्य, छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts