मेडिकल कालेज में विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन 

मेरठ।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में लाल लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में योग शिविर का  आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल एवम विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक किठौर सत्यवीर त्यागी रहे। मंच संचालन डॉ वी डी पाण्डेय ने किया तथा योग कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी डॉ ललिता चौधरी की देख रेख में कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।



मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेश के क्रम में मेडिकल कालेज के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं के लिए 24 अप्रैल 22 से 21 जून 22 तक योग शिविर आयोजित किया जाना था। डॉ ललित चौधरी के सफल निर्देशन में लगातार योग शिविर, योग पर व्याख्यान आदि आयोजित कराये गये। योग प्रशिक्षक मनीष गुप्ता ;वरिष्ठ संकाय सदस्य आर्ट ऑफ लिविंग स्वयं उपस्थित हो कर योग प्रशिक्षण देते रहे तथा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, कर्मचारी, छात्र छात्रायें स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। 



आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पावन पर्व पर मनीष गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज में योग शिविर में उपस्थित सभी को योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ को बताया तथा योग विधा भी सिखायी। प्रधानाचार्य, कार्यक्रम के अतिथियों, नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन के मेरठ प्रान्त के अध्यक्ष डॉ विरोत्तम तोमर एवम उनकी टीम, मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं ने योग किया। 

विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि देश के यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने बच्चे बच्चे में योग के प्रति चेतना डाल दी है। पुरी दुनिया को योग का महत्व आज भारत ने बताया है और 21 जून अंतरास्ट्रीय योग दिवस की तारीख भी भारत सरकार की दी हुई है। हम सबको योग करते रहना चाहिए जिससे हम सदैव स्वस्थ बने रहेंगे।

किठौर के पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी  ने कहा कि योग प्राणायाम को नित्य प्रति की जीवन शैली में अंगीकार करने से आगे का जीवन सुखमय और निरोगी हो सकता है।

प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि योग कोई चिकित्सा पद्धति नहीं है योग एक जीवन शैली है।योग कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी डॉ ललिता चौधरी ने सभी अतिथियों, मेडिकल के चिकित्सकोंए कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डॉ शुभाष सिंह, डॉ ज्ञानेश्वर टांक, डॉ धीरज राज, डॉ एम के केसरी, डॉ उर्मिला कार्या, डॉ अरुणा वर्मा, डॉ मुनेश तोमर, डॉ विकास अग्रवाल,मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य, लिपिक संवर्ग के भाई एवम बहने,कर्मचारी गण, तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts