उद्यमियों की समस्याओ के निस्तारण हेतु लांच हुआ उद्यमी सारथी ऐप- उपायुक्त उद्योग


मेरठ 
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र वी0के0 कौशल ने बताया कि उ0प्र0 के 71वें स्थापना दिवस के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्यम सारथी ऐप लांच किया गया था। वर्तमान में यह ऐप उ0प्र0 के उद्यमियों के लिए वरदान साबित हुआ है। उद्यमियों को किसी भी जानकारी के लिए कार्यालयों में जगह-जगह जाना पडता था जिससे उनका काफी समय बर्बाद होता था। लेकिन इस ऐप के माध्यम से उद्यमियों को सरकार की योजनाओ के बारे में, किस जिले में प्लांट लगाना है, किन योजनाओ में कितना ऋण दिया जाये, कौन सी इंडस्ट्री लगायी जाये, इंडस्ट्री लगाने में कौन-कौन सी एनओसी चाहिए इत्यादि सारी सूचनाओ की जानकारी आसानी से मिल जाती है। इस ऐप के माध्यम से उद्यमी को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। इस ऐप के माध्यम से उद्यमी को घर बैठे वन स्टाॅप सर्विस उपलब्ध करायी जायेगी। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts