मेरठ वन प्रभाग द्वारा बीएनएचएस संस्था के साथ मिलकर किया पक्षी संरक्षण वर्कशाप का आयोजन


मेरठआज मेरठ वन प्रभाग द्वारा बीएनएचएस संस्था के साथ मिलकर पक्षी संरक्षण वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी जोन एन0के0 जानू,  वन संरक्षक/क्षेत्रीय निदेशक सामाजिक वानिकी मेरठ वृत मेरठ गंगा प्रसाद प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार, बीएनएचएस के डायरेक्टर डा0 विभाष पाण्डव, चिडिया विशेषज्ञ डा0 रजत भार्गव, पशु चिकित्साधिकारी/वन्य जीव विशेषज्ञ डा0 आर0के0 सिंह द्वारा अपने विचार व अनुभव साझाा किये गये। उक्त वर्कशाॅप में 7 जनपद के वन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी जोन द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुये बताया कि हमें न केवल बडे दिखने वाले पशु पक्षियों अपितु सभी पक्षियों पर ध्यान देते हुये उनका संरक्षण करने के लिए कदम उठाने है। डा0 विभाष पाण्डव ने अपने जीवन के कुछ अनछुए पहलुओ से अवगत कराते हुये सभी को स्वाम्प डियर आदि के लिएि प्रोत्साहित किया। डा0 रजत भार्गव ने पहाडी बया पक्षी के बारे में विस्तृत रूप से प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया। डा0 आर0के0 सिंह द्वारा मानव वन्य जीव द्वन्द के बारे में वनकर्मियों को किन-किन चीजो का ध्यान दिया जाना होता है, के सबंध में अवगत कराया।

प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार द्वारा उक्त पक्षी संरक्षण कार्यशाला की विशिष्टियों से अवगत कराते हुये कार्यशाला में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts