मेरठ के सिद्धार्थ ने बाक्सिंग प्रतियोगिता  में जीता कांस्य  पदक

 मेरठ। 9 से  13 जून तक  हरियाणा के पंचकूला में आयोजित हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मेरठ के कैलाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के बॉक्सर सिद्धार्थ ने कांसय पदक प्राप्त कर मेरठ समेत यूपी का नाम रोशन किया  गया है। बुधवार को सिद्धार्थ के प्रतियोगिता से वापस लौटने पर कैलाश  प्रकाश स्टेडियम में जोरदार तरीके  से आरएसओ जीडी बारीकी समेत अन्य अधिकारियों ने स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उपक्रीड़ाधिकारी भूपेन्द्र सिंह,सचिव पवन भार्गव,अध्यक्ष अजय त्यागी,विकास गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts