स्टैग योद्धा, जेएस स्पोर्ट ने जीते अपने मैच
मेरठ। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे ऑल इंडिया विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में स्टैग योद्धा व जेएस स्पोर्ट ने अपने अपने मैच जीत कर स्थिति मजबूत की ।१४ से १९ साल का पहला मैच स्टैग योद्धा बनाम करने क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टैग योद्धा ने २० ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 184 रनों का लक्ष्य करन एकेडमी के समक्ष रखा। स्टैग की ओर से अभिषेक ने 84 जुनैद ने 82 शानदार रन बनाए । अभिषेक व विकास ने दो-दो विकेट प्राप्त किये।
बैटिंग करने के उतरी करन एकेडमी 19.3 ओवर में १६० रन ही बना सकी।कार्तिक ने 47 अभिषेक ने 33 रन बनाए । आदित्य व निखिल ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। दूसरा मैच जेएस स्पोर्ट्स बनाम करन स्कूल के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए जेएस स्पोर्ट्स ने 18.2 ओवर में 166 रन बनाए। शोएब ने 92 और हिमांशु ने 40 रन बनाए। करन की ओर से कार्तिक ने तीन मनीष ने दो विकेट प्राप्त किए। करन पब्लिक स्कूल की टीम 19.3 ओवर मे 151 रनों पर आउट हो गयी। निखिल ने 40 विशाल ने 30 रन बनाए। अफरीदी व साद ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए।
No comments:
Post a Comment