जयंत चौधरी के राज्यसभा सदस्य बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष : आरुषि चौधरी
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के राज्यसभा सदस्य बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। यह कहना है राष्ट्रीय लोक दल छात्र सभा की प्रदेश महासचिव आरुषि चौधरी का। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी जमीन से जुड़े नेता हैं और गरीब, किसान, मजदूर, छात्र, महिलाओं के हितों के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं।उनके राज्यसभा सदस्य बनने से अब देश के उच्च सदन में इन सब की बात और मजबूती से रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान राजनीति में जिस तरह से पूँजीवादियों का दखल बढ़ा है और देश में उनके इशारों पर कानून बनाए जा रहे हैं, ऐसे में जयंत चौधरी जैसे नेताओं के राज्यसभा जाने से गरीबों के हितों की रक्षा हो सकेगी।


No comments:
Post a Comment