लक्ष्य निर्धारित कर जीवन को सुगम बनायेंः विक्रांत जावला
- आईआईएमटी एकेडमी में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजनमेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी एकेडमी में 11 वीं कक्षाओं की छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ एकेडमी की प्रधानाचार्या जी ने बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने तथा अपने जीवन को सुगम बनाने का संदेश देकर किया। डा0 विक्रांत जावला (करियर काउंसलर) होने के साथ-साथ एक बहुत बड़े गणितज्ञ भी हैं, उन्होंने-छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में सही निर्णय द्वारा सही मंजिल पर कैसे पहुंचा जा सकता है। उन्होंने 11वीं कक्षा के बच्चों को सही विषयों का चुनाव करके और भविष्य में अपनी इच्छानुसार व्यापार और नौकरियों का चयन सुगमता से करना सिखाया। छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया तथा भविष्य में अपने जीवन की राह को आसान बनाने का प्रयास किया। एकेडमी के डायरेक्टर श्री कंवलजीत सिंह जी ने बच्चों को बाल्यावस्था और किशोरावस्था में अनुशासित जीवन तथा कठिन परिश्रम द्वारा भविष्य को सुखमय बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा त्यागी, राखी सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। सीनियर कोऑर्डिनेटर विधि राघव ने सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।


No comments:
Post a Comment