मेडिकल कॉलेज मेरठ में हृदय रोग विभाग में हुआ रीनल स्टांटिंग सर्जरी का शुभारंभ



मेरठ। लाल लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक स्थित हृदय रोग विभाग के सह आचार्य डॉ धीरज सोनी एवम उनकी टीम ने मेरठ निवासी अरविंद गुप्ता के गुर्दे की बन्द खून की नलियों को खोलने का स्टंट विधि द्वारा बिना चिर फाड़ के सफल ऑपरेशन किया तथा दोनों बंद नलियों को सफलतापूर्वक खोला।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ है।प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि हृदय रोग विभाग का जनहित का कार्य सराहनीय है विभाग नित नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश का आम जनमानस हृदय रोग विभाग की सेवाओं से लाभान्वित होगा मेरठ और आस पास के छेत्र के लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में नही जाना पड़ेगा तथा दिल्ली में इलाज के लिए लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी होगी यह इलाज मेडिकल कॉलेज मेरठ में उपलब्ध है।डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ धीरज सोनीए उनकी टीम एवम हृदय रोग विभाग के सभी डॉक्टरों को बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।
 मरीज को मिली नयी जिंदगी
 मरीज अरविन्द गुप्ता आपरेशन से पहले काफी नर्वस दिखाई दे रहे थे। आपरेशन होने के बाद वह काफी राहत महसूस कर रहे थे। इसके लिये उन्होंने मेडिकल कालेज के चिकित्सकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें चिकित्सकों ने नयी जिंदगी दे दी है। 

 
 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts