जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस बैठक का आयोजन


मेरठ ।आज जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। किसान बैठक में लगभग 70 कृषको द्वारा प्रतिभाग करते हुऐ विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी-2 समस्यायें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिनमें से कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष के निस्तारण हेतु उप कृषि निदेशक मेरठ को सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को यथा शीघ्र पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में कृषक श्री जल सिंह ने ग्राम खेडा में प्रातः 9.00 से लोहिया ग्रामीण रोड़ बस का संचालन कराने, श्री गजेन्द्र सिंह एवं अन्य कृषक गण ग्राम दबथुवा में नाली की सफाई एवं पानी निकासी हेतु, श्री कुलदीप त्यागी ग्राम खारापुर द्वारा मेरठ हापुड मुख्य मार्ग खासपुर खरखौदा एवं कैली सम्पर्क मार्ग को टूटी सड़क बनवाने हेतु, कृषक अनुराग चैधरी, ग्राम नगलावासी ने गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं की समस्यायें प्राईवेट नलकूपों पर मीटर न लगने, गल्लू पुत्र श्री ब्रजपाल ग्राम नगलापातू द्वारा टूटी सड़क को बनवाने हेतु,

श्री जगवीर सिंह ग्राम दवधुवा द्वारा बताया गया कि किसान सेवा सहकारी समिति दवबुवा में किसानों की जमा धनराशि 46 लाख के घोटाले की जांच कराने, माइनर/रजवाहे के चैडीकरण उपरान्त क्षति हुये पशु घाट को पुन बनवाने, श्री गजेन्द्र सिंह ने जनपद में खाद की कमी होने एवं पर्याप्त मात्रा आपूर्ति कराने, कृषकों को बिजली आपूर्ति का शेड्यूल ठीक कराने एवं मीटर न लगने, उपस्थित रामस्त कृषकों द्वारा गन्ना भुगतान कराने, श्री विलियन ग्राम मेसा द्वारा ग्राम में अन्य ग्रामीण क्षेत्रों लगी पानी टंकी का ग्रामीणों द्वारा अनावश्यक रूप से दोहन हो रहे पानी को रोकने ग्रामीण क्षेत्रों में बैटनरी डाक्टर,

श्री हरेन्द्र सिंह ने ग्राम बना में फुके/खराब ट्रासफार्मर को बदलवाने, श्री प्रमोद कुमार ग्राम दवबुवा द्वारा नाता चोक होने एनएचएआई करनाल हाइवे का कार्य सुचारू रूप से कराने आयुष्मान कार्ड बनवाने, श्री रामवीर ग्राम जटपुरा ने रोहटा में बिजली के जर्जर तारों को बदलवाने, श्री राजकुमार ने करनावल रजवाहों में टेल तक पानी न पहुंचने गन्ने के भुगतान न होने, बिजली विभाग द्वारा कृषकों के नलकूपों का अनावश्यक केबिल काटने, गन्ना समितियों पर कीटनाशी दवाई अधिक दरों पर देने, श्री अनवार ग्राम घोसीपुर द्वारा ओडियन नाला (शहरी क्षेत्र) व महीउद्दीनपुर नाले की सफाई कराने आदि समस्यायें रखी गयी।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अगली माह की किसान दिवस बैठक में नगर निगम, एनएचएआई एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी भाग लेने एवं आगामी बैठक से पूर्व प्राप्त समस्याओं का समय से निस्तारण कराने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मेरठ, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्यापित) मेरठ अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक मेरठ, उप कृषि निर्देशक मेरठ, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts